मुंबई । महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने कहा है कि देश में ऐसे अच्छे कोचों की जरुरत है जो जो खिलाड़ियों की मानसिकता को समझ सकें और अधिक चैंपियन बनाने के लिए उनकी जरूरतों को पूरा कर सके। सिंधू ने कहा, ‘‘ मैं चाहूंगी कि हमारे पास वास्तव में अच्छे कोच होने चाहिए, जो प्रत्येक खिलाड़ी का विश्लेषण करें क्योंकि हर खिलाड़ी की मानसिकता अलग होती है इसलिए उन्हें (कोच) खिलाड़ी की मानसिकता को समझना होगा।’’ सिंधू कहा, ‘‘ मेरे खेलने का अलग तरीका हो सकता है, हो सकता है कि मेरी मानसिक स्थिति दूसरो से अलग हो। उदाहरण के लिए साइना नेहवाल या किसी और खिलाड़ी को देखिये उनकी मानसिक स्थिति अलग हो सकती है। आपको खिलाड़ी को समझना होगा।’’ हैदराबाद की इस 25 साल की खिलाड़ी ने उम्मीद जतायी की अगले कुछ वर्षों में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी होंगे जो देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और पदक जीतेंगे। वहीं निशानेबाज ब्रिंदा ने खेल संस्कृति को बढ़ाने की वकालत करते हुए कहा, ‘‘ हमारे लिए आगे बढ़ने और शायद आने वाले वर्षों में ओलंपिक में कई पदक जीतने की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमें इस देश में खेलों की संस्कृति को वास्तव में बढ़ावा देना होगा।