एडीलेड । विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, अमेरिका की सेरेना विलियम्स, जापान की नाओमी ओसाका और बेलारुस की सिमोना हालेप एडीलेड में होने वाली आगामी एकदिवसीय प्रदर्शनी टूर्नामेंट में खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में उतरने के साथ बार्टी करीब 11 महीने बाद टेनिस कोर्ट में उतरेंगी। इस एकदिवसीय टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग के भी चार स्टार खिलाड़ी खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और डोमिनिक थीम भी भाग लेंगे। फ्रेंच ओपन 2019 की विजेता और पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बार्टी ने फरवरी में कतर ओपन के बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। बार्टी ने कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन में भाग नहीं लिया था। एडीलेड के बाद बार्टी की योजना मेलबर्न में डबल्यूटीए 500 टूर्नामेंट में खेलने की योजना है। इसके बाद आठ फरवरी से ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू होगा।