भोपाल/इन्दौर । बैंगलौर ने केरल सर्किल को 7 विकेट से हराते हुए यहॉ खेली गई अखिल भारतीय एसबीआई इंटर सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शाहिद सीपी (केरल), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आर गोमेज (केरल) तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाडी पवन देशपांडे (बैंगलौर) रहे। स्पर्धा का आयोजन एसबीआई भोपाल सर्किल द्वारा किया गया।
एक भव्य समारोह में राणा आशुतोष कुमार सिंह, डीएमडी, सीडीओ, सीसी मुंबई, उमेश कुमार पाण्डेय, सीजीएम भोपाल तथा सुजीव कुमार बंदिश, महासचिव, आल इंडिया एसबीआई स्टॉफ फेडरेशन ने खिलाडियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सर्वश्री अरूण भगोलीवाल, महासचिव एएसईयू सहित बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
फेथ क्रिकेट मैदान खेले गए खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम ने 8 विकेट पर 105 रन बनाए। अनिल कुमार 29 नाबाद, राकेश केजे 28 और तेजस सीएम ने 20 रनों का योगदान टीम को दिया। बैंगलौर की ओर से आनंद ने 3, पवन देशपांडे ने 2 विकेट चटकाए। बैंगलौर ने 16.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिये। मैन ऑफ द फायनल पवन देशपांडे ने 47, मंजूनाथ ने 31 और अब्बास ने नाबाद 24 रन की पारियॉ खेली। केरल की ओर से शाहिद, चंदेशेखर व विनोद ने 1-1 विकेट अर्जित किया।