लंदन । इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने भारत के साथ हो रहे पहले दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें आराम दिये जाने के फैसले को सही बताया है। साथ ही कहा कि ब्रेक के बाद वह तरोताजा होकर बाकी दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस बल्लेबाज ने हालांकि माना कि यह उनके लिए नुकसानदेह भी हो सकता है पर कहा कि बायो बबल के बाहर परिवार के साथ समय बिताना भी जरूरी है।। बेयरस्टॉ, सैम कुरेन और मार्क वुड को पहले दो टेस्ट में आराम दिया है हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने इसकी आलोचना की है। इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी। बेयरस्टॉ ने कहा कि यदि अभी मुझे ब्रेक नहीं देते तो कब देते। इस समय तो सभी टीमों का एक सा हाल है। हर खिलाड़ी दौरे पर सभी प्रारूप के बेहतर नहीं खेल सकता।