सिडनी । अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी 131 रन और मार्नस लाबुशेन के 91 रनों की सहायता से मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में 338 रन बनाये। इसके बाद भारतीय टीम ने चायकाल के समय तक बिना किसी नुकसान के अपनी पहली पारी में 26 रन बना लिए थे। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी शुरु की। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम की और विल पोकोवस्की और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारियां खेली जबकि अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ ने शतक के साथ फार्म में वापसी की है। वहीं बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 13 रन जबकि ग्रीन खाता ही नहीं खोल पाये। कप्तान टिम पेन भी एक ही रन बना पाये। वेड जडेजा की गेंद पर बुमराह के हाथों आउट हुए जबकि ग्रीन और पेन को बुमराह ने अपनी गेंद का शिकार बनाया।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का तीसरा विकेट लाबुशेन के रूप में गिरा जिनकी स्मिथ के साथ 100 रन की साझेदारी हुई। लाबुशेन 91 रन बनाए और वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाये। वह जडेजा की गेंद पर रहाणे के हाथों कैच आउट हुए। दूसरे दिन भी खेल के दौरान बारिश की बाधा सामने आई। जिसके कारण मैच बीच में रोका गया।