मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टेस्ट सीरीज में भारत की शानदार जीत की जमकर तारीफ करते हुए इसे एक चमत्कार की तरह बताया है। वहीं एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने इसे बेहतरीन वापसी के साथ मिली जीत में से एक करार दिया। पहले टेस्ट में केवल 36 रनों के सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली भारतीय टीम ने जिस प्रकार से सीरीज में वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की है उससे सभी हैरान हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार अपने प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी टीम ने गजब का जज्बा दिखाते हुए नये खिलाड़ियो के बल पर ऐसी सपफलता हासिल की है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। साथ ही कहा कि सिताराहीन, संघर्षरत और चोटिल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम का घमंड तोड़ दिया है। वहीं एक अन्य अखबार ने लिखा, "अगर आप सदमे में हैं तो घबराइये मत, आप अकेले नहीं हैं। भारत ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है। टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे शानदार जीत में से एक।' वहीं एक वेबसाइट ने कहा, 'इंडियन समर। गाबा में जीत का सिलसिला समाप्त हुआ। भारत ने विपरीत हालातों को नकारते हुए गाबा पर शानदार जीत दर्ज की।' वहीं एक अखबार ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर निशाना साधते हुए हुए कहा, 'मेजबानों के पास इस हार को लेकर कोई बहाना और जवाब नहीं बचा है। वहीं उसने भारतीय स्पिनर आर अश्विन पर सिडनी टेस्ट के दौरान छींटाकशी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को भी फटकार लगायी है।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले टेस्ट में एडिलेड के मैदान पर भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी। वहीं पहला टेस्ट खेलने के बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट गये जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। शमी के बाद अन्य खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला चलता रहा। इसके बाद भी टीम ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार जीत दर्ज की। अंतिम टेस्ट में टीम में सभी नये गेंदबाज थे। उनके सहारे जीत दर्ज करना एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं ड्रॉ रहे तीसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम ने चोटिल बल्लेबाजों के सहारे जिस प्रकार 130 ओवर से ज्यादा खेले उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है।