सिडनी । अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के शानदार शतक 131 रनों की सहायता से मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 338 रन बनाये। इसके बाद भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 9 और कप्तान आजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे दिन के खेल का आकर्षण स्मिथ का शतक रहा। स्मिथ की कठिन समय में खेली गई 131 रनों की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 338 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। स्मिथ को रविंद्र जडेजा ने अपने एक शानदार थ्रो से रन आउट किया।
स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी 91 रन बनाये पर वह शतक नहीं लगा पाये। ऑस्ट्रेलियाई टीम का तीसरा विकेट लाबुशेन के रूप में गिरा। उनकी स्टीव स्मिथ के साथ 100 रन की साझेदारी हुई। लाबुशेन ने 196 गेंदें खेलते हुए 11 चौकों की मदद से 91 रन बनाए। वह जडेजा की गेंद पर रहाणे के हाथों कैच आउट हुए।
दूसरे दिन एक बार फिर बारिश ने खलल डाला जिसके कारण मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 188 रन था तब बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा था।
वहीं भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार जबकि युवा तेज गेंदबाज नवनीत सैनी और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट मो सिराज को मिला।
भारत की पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल ने की। गिल ने 101 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली और वह कमिंस की गेंद पर ग्रीन के हाथों कैच आउट हुए।
रोहित हेजलवुड को उन्हीं की गेंद पर आसान कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 77 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। इसके बाद पुजारा और रहाणे ने कोई और झटका नहीं लगने दिया।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 166 रनों के साथ की। टीम ने दूसरे दिन अपने स्कोर में 172 रन जोड़े।
लाबुशैन 67 और स्मिथ ने 31 रनों से अपनी पारी शुरू की। लाबुशैन भारत के खिलाफ अपना पहला शतक नहीं जमा सके। टीम ने दूसरे दिन अपने स्कोर में 172 रन जोड़े।
लाबुशैन के आउट होने के बाद स्मिथ को कोई विकेट पर खड़ा होने वाला बल्लेबाज नहीं मिला। मैथ्यू वेड (13) को भी जडेजा ने आउट किया और ग्रीन को बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई। ग्रीन 21 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए।
दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने यही तीन विकेट खोए। दूसरे सत्र में बुमराह ने आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को भी बिना खाता खोले पेवेलियन भेज दिया। पैट कमिंस भी बिना रन बनाए जडेजा का शिकार बने। मिशेल स्टार्क ने कुछ तेज स्ट्रोक खेलकर 30 गेंदों पर 24 रन बनाए। स्मिथ के साथ उन्होंने 32 रन जोड़े जिसमें से सिर्फ आठ स्मिथ के थे।
नवदीप सैनी ने स्टार्क की पारी का अंत किया। इस बीच स्मिथ ने अपना शतक पूरा कर लिया। जडेजा ने नाथन लॉयन को भी खाता नहीं खोलने दिया।
स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी विकेट खोया। वह रन आउट हुए। इसमें भी जडेजा का योगदान रहा जिनकी सीधी थ्रो विकेटों पर लगी और स्मिथ को पवेलियन लौटना पड़ा।