इन्दौर । नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेली जा रही इन्दौर चैंपियन ट्रॉफी इनामी जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा के तीसरे दिन अटल एफ.सी., यंग एस.एफ. बॉयज एवं रसलपुरा महू ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर में जगह बना ली है।
शनिवार को पहला मैच अटल फुटबॉल क्लब तथा गोल्डन स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। अटल एफसी के मुख्य स्ट्राइकर माइकल लाकरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए दो गोल कर टीम को प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। स्पर्धा का दूसरा मैच इन्दौर एफ.सी विरुद्ध यंग एस. एफ. बायज के बीच खेला गया जिसमें अंतिम क्षणों तक दोनों ही टीमें दो-दो गोल की बराबरी पर रही और निर्णय पेनल्टी के जरिए निकाला गया जिसमें यंग एस एफ बॉयस (5-3) से विजयी रही। स्पर्धा का तीसरा मैच रसलपुरा महू विरुद्ध नूतन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में अंतिम क्षणों में कबीर बनवारा ने दो खिलाड़ियों को छकाते हुए अपनी टीम के लिए दर्शनीय गोल दागकर टीम को प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।
रविवार को स्पर्धा में सुबह 11:00 बजे से चार मैच खेले जाएंगे। शनिवार को स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण पाठक सेंट्रल एंड साउथ जोन मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, गोपाल कटारे, दीनू बोयत उपस्थित थे। अतिथि स्वागत अनोखी सिलावट, गोलू कटारे, संदीप गौड़, अलंकार रायकवार, विक्की रावत, अंकित चिरावंडे एवं सचिन झांझोट ने किया।