नई दिल्ली । ताइवान की कंपनी आसुस ने आसुस रोग फोन 3 के 12 जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की उपलब्धता की घोषणा की है। आसुस ने कंफर्म किया है कि इस फोन के 12जीबी रैम वाले वेरियंट की सेल भारत में 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह सेल फ्लिपकार्ट पर होगी। इस वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये है। आसुस का नया गेमिंग स्मार्टफोन अद्रेनो 650 जीपीयू के साथ सबसे पावरफुल ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से पावर्ड है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2340 पिक्सल है। डिस्प्ले 144 एचझेड का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है। यह स्मार्टफोन कंपनी के खुद के रोग यूआई के साथ ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।
इसके अलावा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आसुस के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 30डब्ल्यू हाइपर चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। असुस रोग फोन 3 में 7 मैग्नेट स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही, आसुस नॉइज रिडक्शन टेक्नॉलजी के साथ क्वॉड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। फोन में एयर ट्रिगर्स, ड्यूल यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स, ड्यूल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही, फोन के पीछे आरओजी लोगो दिया गया है। बता दें कि पिछले महीने भारत में अपना लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 3 लॉन्च किया था। इस गेमिंग फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की सेल 6 अगस्त को शुरू हुई थी।