भुवनेश्वर। दुनिया के प्रमुख इस्पात विनिर्माता समूह आर्सेलर मित्तल ओडिशा में 2,000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बना रहा है। समूह के चेयरमैन एवं सीईओ एलएन मित्तल ने यह जानकारी दी। मित्तल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ वीडियो कन्फ्रसेंसिंग के जरिये बातचीत के दौरान कहा कि हमारी ओडिशा में 2,000 करोड़ रुपये की निवेश योजना है। यह योजना आपके प्रशासन, आपके लोगों के समर्थन और आपके निर्देशन के तहत आगे बढ़ रही है। आपका अनुभव काफी बड़ा है और आपने कोविड-19 संकट को काफी अच्छी तरह से संभाला है, यह एक अच्छी खबर है। मित्तल ने कहा कि यदि ऐसा होता है कि कंपनी हजीरा में पूरा उत्पादन नहीं कर पाती है, तो हम ओडिशा में उत्पादन करेंगे और पैलेट्स का निर्यात करेंगे। हालांकि हम ओडिशा में लगातार विस्तार करना चाहते हैं। हम दो खानों सागासाई और ठकुराणी में काम कर रहे हैं। इन दो खानों में से एक खान कंपनी को नीलामी के जरिये प्रापत हो गई है। यह नीलामी पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की गई। पटनायक ने मित्तल को राज्य सरकार की तरफ से हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय उनकी कंपनी आर्सेलर मित्तल के कार्यालय के साथ बातचीत करता रहेगा, ताकि परियोजनाओं को जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जा सके।