कराची । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के लिए कोच मिसबाह उल हक को जिम्मेदार बताया है। आकिब ने मिसबाह को आड़े हाथों लिया और कहा कि वह राष्ट्रीय टीम तो क्या किसी स्कूल टीम के कोच बनने लायक भी नहीं हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रैंचाइजी लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच आकिब ने कहा कि मिसबाह कोच बनने के लिए सही नहीं हैं। जावेद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जिसने मिसबाह और वकार यूनिस को कोच नियुक्त किया उन्हें जवाबदेह बनाया जाना चाहिए क्योंकि इन दोनों ही पूर्व खिलाड़ियों के पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है।’ न्यूजीलैंड में मिली हारों के बाद पाक क्रिकेटरों को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसे क्लब स्तर की टीम बताया था।