सैन फ्रांसिस्को। एप्पल 1.5 ट्रिलियन डॉलर के बाजार पूंजीकरण पर पहुंचने वाली पहली अमेरिकी कंपनी बन गई है। निवेश्कों और विश्लेषकों के अनुसार ऐप स्टोर की बिक्री एआरएम चिप पर काम करने वाला मैक सिस्टम और 5जी आईफोन की वजह से एप्पल के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। मैक रुमर्स की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के प्रति शेयर की मौजूदा कीमत 352 डॉलर है। वहीं कंपनी के कुल 4.3 बिलियन शेयरों की कीमत से मार्केट कैप बुधवार को 1.53 ट्रिलियन डॉलर हो गया। हाल ही में मार्केट रिसर्च फर्म एवरकोर आईएसआई ने पूर्वानुमान के अनुसार आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल 2 ट्रिलियन डॉलर बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी बनने की तरफ बढ़ रही है। फर्म की रिपोर्ट के वक्त एप्पल का बाजार पूंजीकरण 1.4 लाख करोड़ डॉलर के करीब था। अगस्त, 2018 में एप्पल का शेयर 5.89 डॉलर मजबूत होकर 207.39 डॉलर पर पहुंच गए थे। जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक हजार अरब डॉलर यानी 1 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया था। उस वक्त ऐसा करने वाली ये पहली लिस्टेड कंपनी थी। विशेज्ञों का मानना है कि वियरेबल्स बिजनेस में एप्पल एयरपॉड्स और एप्पल वॉच की मदद से कंपनी को 60 बिलियन डॉलर के ग्रोथ की उम्मीद है। अगले चार वर्षों में कंपनी का सर्विसेज बिजनेस 100 बिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है।