मुंबई । मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से विजय हजारे ट्राफी (राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट) के लिए संभावित खिलाड़ियों के चयन करने की अनुमति मांगी है। अंकोला ने एमसीए के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि मुझे पता चला है कि सीनियर पुरूष टीम के हमारे कोच अमित पगनिस ने 20 जनवरी 2021 को इस्तीफा दे दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने फरवरी के मध्य से विजय हजारे ट्रॉफी 2021 को शुरू करने की बात कही है पर इसकी अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
अंकोला ने कहा कि मैं अपने संघ (एमसीए) से अनुरोध करता हूं कि हमें (चयनकर्ता) संभावितों के चयन करने की जल्द से जल्द अनुमति दे जिससे मैचों की योजना बनाई जा सके। टीम के स्वरूप को तय किया जा सके। इससे हमारी टीम को तैयारी करने का मौका मिलेगा और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुए हाल से बचा जा सकेगा। मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वह शुरु में ही बाहर हो गयी। उन्होंने कहा कि उन्हें लग रहा है कि समय तेजी से निकल रहा है। ऐसे में हमें शीघ्र टीम चयन की अनुमति मिलनी चाहिये जिससे आगे की तैयारियां हो सकें