चेन्नई । पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद राष्ट्रीय शतरंज संघ के सलाहकार बोर्ड मे शामिल होंगे। आनंद इस बारे में सहमत हो गये हैं। आनंद अभी भी भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी है पर पिछले कुछ दिनो मे उन्होने पहले भारत के युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के प्रस्ताव को हाँ कहा और अब सलाहकार मण्डल मे शामिल होना इससे यह साफ संकेत मिलता है की वह भविष्य मे भी भारत के लिए बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अखिल भारतीय शतरंज संघ के सचिव ने ही कहा की आने वाले छह माह मे बड़े प्रायोजको को शामिल कर शतरंज लीग को शुरू करना हमारा मुख्य लक्ष्य है। इस कदम से भारतीय शतरंज में एक अहम बदलाव होगा।