चेन्नई । इंग्लैंड के खिलाफ यहां शनिवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने अभ्यास सत्र में भाग लिया। अक्षर अभ्यास सत्र में टीम के कप्तान विराट कोहली को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अक्षर दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम ग्यारह का हिस्सा होंगे। ऐसे में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के एक बार फिर से बाहर रहने की संभावना है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से असफल रहे थे। इसके बाद कुलदीप यादव को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दिये जाने पर सवाल उठे थे।
अब अक्षर का नेट अभ्यास का वीडियो सामने आने के बाद प्रशंसक इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो के बाद प्रशंसक अंदाजा लगा रहे हैं कि एक बार फिर से कुलदीप यादव की अनदेखी की जाएगी। अक्षर के इस वीडियो को भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, अक्षर ने पहला टेस्ट मिस किया था, लेकिन अब वह वापस आ गए हैं। ऐसे में कुलदीप की फिर अनदेखी होगी।