मेलबर्न। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने भी बायो बबल पर सवाल उठाये हैं। फिंच ने कहा है कि लगातार बायो बबल (जैव सुरक्षा घेरे) में रहना संभव नहीं है क्योंकि इसमें लंबे समय तक परिवार से अलग रहना पड़ता है। वहीं कोरोना महामारी के कारण सभी मुकाबले जैव सुरक्षित माहौल में खेले जा रहे हैं। ऐसे में क्रिकेटरों के पिछले नौ महीनों में से ज्यादातर समय पृथकवास, बायो बबल या लॉकडाउन में बीता है। फिंच ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को एक से अधिक प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिये इन हालात में कोई योजना बनानी चाहिये। एकदिवसीय और टी20 खेलने वाले फिंच ने कहा ,‘‘ यदि यही हालात लंबे समय तक रहे तो इस पर विचार करना होगा। खिलाड़ियों की भलाई सर्वोपरि है और लंबे समय तक बायो बबल में रहना संभव नहीं। इतने समय परिवार से दूर रहना कठिन है और परिवार आपके साथ रह नहीं सकता।’’ फिंच ने कहा कि ऐसे में सीए को कोई रास्ता निकालना चाहिये।