बिलासपुर । डिजिटल होते जमाने में अब सब कुछ मोबाइल पर सिमट कर रह गया है गूगल पे फोन पे जैसे अन्य ऐप के जरिए अब आप घर बैठे हैं पैसे का लेन देन कर सकते हैं। इसके साथ ही वाहनों की खरीदी बिक्री भी ऐप के जरिए की जा रही है भले ही इन सुविधाओं का लाभ लेकर आपका समय बचता है पर कुछ लोग इसका नाजायज फायदा उठाकर लोगों से ठगी करने में जरा भी नहीं चूकते है जिससे लोगों सतर्क रहने की ज़रूरत है वरना आप भी ठगी का शिकार हो सकते है।वही एक ताजा मामले में कोरिया में रहने वाले युवक को ओएलएक्स में अपनी वाहन की बिक्री करना महंगा पड़ गया।
आपको बता दें कोरिया कालरी फिल्टर दफाई निवासी किशन सिंह जो एसईसीएल में नौकरी करता है। जिन्हों ने 15 दिन पहले ओएलएक्स में अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमएम 5675 को बेचने के लिए एड डाला गया था । जिस पर 28.01.2021 की शाम करीब 06.30 बजे प्रार्थी के मोबाईल पर 9691632826 नंबर से फोन आया फोन करने वाला अपने आप को बिलासपुर का रहने वाला बताया और मोटर सायकल को खरीदने की बात करते हुए कहा कि मै गाड़ी देखने कोरिया नहीं आ सकता, आप मोटर सायकल को लेकर रतनपुर आ जाओ,मै वहीं गाडी को चला कर देख कर पैसे दे दुंगा।
दोनो के बीच मोटर सायकल को 1 लाख 50 हजार रूपये में बेचने का सौदा हुआ। जिसके बाद दिनांक 29.01.2021 के करीबन 09.30 बजे किशन अपने साथी विवेक वर्मा के साथ रतनपुर नया बस स्टैण्ड के पास आया तभी उक्त मोबाईल नम्बर से प्रार्थी को काल कर बस स्टैण्ड के पास रूकने बोला गया और कुछ समय बाद ही वह एक्टीवा क्रमांक ष्टत्र 10 ्ररु 6442 में एक अन्य व्यक्ति के साथ आया। और मोटर सायकल को टेस्ट ड्राईव के लिए ले गया।
इधर किशन उसके लौटने का इंतज़ार कर रहा था पर टेस्ट ड्राईव पर गया युवक वापस नहीं आया,वही घंटो इंतज़ार करने के बाद जब युवक गाड़ी लेकर नही आया तो प्रार्थी को मोटर सायकल चोरी होने का संदेह हुआ। जिस पर प्रार्थी किशन ने इस घटना की सूचना 30.01.2021 को रतनपुर थाना में दी। जिसके बाद रतनपुर पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू की और मामला दर्ज करने के कुछ घंटों बाद ही रतनपुर पुलिस को सफलता मिल गई। जिसमे चोरी हुई वाहन लावारिश हालात में बिलासपुर से बरामद कर ली गई, और वाहन चोरी कर ने वाले आरोपियों की तलाश जारी है।