दुबई । न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गये हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी के कारण विलियमसन को दो स्थानों का लाभ हुआ और वह शीर्ष पर आ गये। उनके अब 890 अंक हो गये हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 879 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। भारतीय टीम के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में खराब बल्लेबाजी के कारण उन्हें रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। स्मिथ भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 0 और 8 रन ही बना पाए थे। वह अब दो स्थान के नुकसान के साथ ही 877 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पांच स्थान ऊपर आये हैं। वह 784 अंकों के साथ छठे पायदान पर बने हुए हैं। रहाणे ने मलबर्न टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली थी।
वहीं मेलबर्न में दूसरा टेस्ट नहीं खेलने के बावजूद विराट दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। शीर्ष दस बल्लेबाजों की बात करें इसमें मार्नस लाबुशेन चौथे, बाबर आजम पांचवें, अजिंक्य रहाणे छठे, डेविड वॉर्नर सातवें, बेन स्टोक्स आठवें, जो रूट नौवें और चेतेश्वर पुजारा दसवें स्थान पर बरकार हैं।
विराट के अवकाश पर होने के कारण कप्तानी कर रे रहाणे ने मेलबर्न में 112 और नाबाद 27 रनों की पारी खेली जिससे वह छठे नंबर पर पहुंच गए। वहीं भारत के ही अनुभवी रविचंद्रन अश्विन टॉप-10 गेंदबाजों में एक मात्र स्पिनर हैं। मेलबर्न टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले अश्विन को रैंकिंग में फायदा पहुंचा है और वह अभी सातवें स्थान पर है। उनके अलावा भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (9वें नंबर) और रवींद्र जडेजा (14वें नंबर) भी अपनी रैंकिंग सुधारने में सफल रहे।
शीर्ष 10 गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे जबकि दक्षिण अफ्रीका के नील वेगनर तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउदी को चौथ स्थान व ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पांचवां स्थान मिला है। दक्षिण अफ्रीका के कासिगो रबाडा छठे व भारत के सातवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड आठवें व भारत के जस्प्रीत बुमराह को नौवां स्थान मिला है। दसवे स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं।