भूपेश बघेल ने जब दंड की जगह दिया आशीर्वाद...

Updated on 23-02-2021 09:44 PM

रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता के हित में काम को लेकर जितने सक्रिय और जनता के लिए जूझने में जितने सख्त तेवर दिखाते हैं, वे अपनी जनता के लिए उतने ही संवेदनशील भी हैं और राज्य के मुखिया की हैसियत से छत्तीसगढ़ परिवार के मुखिया होने का धर्म निभाना भी बखूबी जानते हैं। उनकी दरियादिली और मानवीय संवेदना के जरिए अक्सर सामने आता रहता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के हक में केंद्र सरकार से टकराने में कभी कोई हिचक महसूस नहीं करते लेकिन अपने राज्य के लोगों के लिए वे इतनी आत्मीयता रखते हैं कि गंभीर गलतियों पर भी संवेदना की दृष्टि से विचार करते हुए गलती को क्षमा कर देते हैं। मुखिया मुख सो चाहिए, खान पान को एक, पाले पोसे सकल अंग, तुलसी सहित विवेक... इस अवधारणा के तहत भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के हर वर्ग की समानता के साथ तो चिंता करते ही हैं, उन्होंने कोरोना काल की विभीषिका के समय दूसरे राज्य के लोगों के प्रति भी जो सहयोगी रुख दिखाया, उसने साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने वाला व्यक्तित्व छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का ऐसा ध्वज वाहक है, जिसके मन में अपने पराए का कोई भेद नहीं। वसुधैव कुटुंबकम् की धारणा वाले देश के छत्तीसगढ़ प्रांत की परम्परा यही है कि परहित सरिस धर्म नहीं होता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जितने सख्त प्रशासक हैं, उतने ही सरल सहज नरम दिल भी। कभी किसी गांव की छोटी सी दुकान पर इत्मीनान के साथ हजामत बनवाते हुए अपने बेहद खास होते हुए भी आम होने का अहसास कराने वाले भूपेश बघेल का यह गुणसूत्र अद्भुत है कि क्षमा सर्वोत्तम धर्म है और क्षमा वीरस्य भूषणम। पूर्व में बिजली अवरोध को लेकर तथ्यहीन गंभीर आरोप लगाने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध जब कार्यवाही की जा रही थी तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता ने उसे बचा लिया था। अब स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री के हैलिकॉप्टर में शादी की फोटो शूट करने के मामले में उनका जो विशिष्ट अंदाज सामने आया है, उसने बता दिया कि भगवान राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ में राम राज्य के सिद्धांतों का अनुपालन हो रहा है। यहां किसी भी मामले में गुण, दोष, भावना और उद्देश्य की समीक्षा जन नायक स्वयं करते हैं। स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर में शादी की फोटो शूट करने का मामला उजागर होने पर हड़कंप मचना स्वाभाविक ही था। कांग्रेस ने तो सुरक्षा चूक को लेकर इतिहास बताते हुए कड़ी कार्रवाई करने राज्य के पुलिस प्रमुख को पत्र भी लिखा था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए हुई आला बैठक में इंटिलिजेंस, सीएमओ, राज्य उड्डयन विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। सभी की राय थी कि इस मामले में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबकी राय सुनने के बाद स्पष्ट रूप से कह दिया कि यह चूक है। निश्चित तौर पर ऐसा दोबारा हो, इसके लिए जाँच करें। लेकिन इस मामले में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं करनी है। उस युगल को अहसास नहीं था। मेरी उनके सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस व्यवहार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे कितने अधिक निर्मल हैं और राज्य की जनता को भी यह संदेश मिला है कि किसी को भी नया कुछ करने की होड़ में गम्भीरता नहीं खोनी चाहिए। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घर (छत्तीसगढ़) के मुखिया का धर्म निभाते हुए उस नवयुगल को आशीर्वाद दिया है। अब यह सबका धर्म है कि वे अपने मुखिया की भावना के अनुरूप आचरण करें।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…