दुबई । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए शुरु हुए अभ्यास सत्र को लेकर उत्साहित हैं। वॉटसन के अनुसार कोरोना महामारी के कारण लंबे समय बाद मैदान पर आना सुखद अनुभव रहा। इस ऑलराउंडर ने चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ नेट पर पहले अभ्यास सत्र के बाद कहा कि उन्हें खोयी लय हासिल करने में अधिक समय नहीं लगेगा। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके टीम तीसरे दौर की कोरोना जांच में निगेटिव पाये जाने के बाद अभ्यास के लिए उतरी। वॉटसन ने ट्वीट किया, ‘पहले अभ्यास सत्र में सीएसके के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ वापसी रोमांचक रही। अब लगता है लय हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’ वॉटसन ने पिछले दो साल में आईपीएल में 953 रनों के अलावा छह विकेट भी लिए हैं।