सिडनी । भारत के साथ नये साल की शुरुआम में होने वाले सिडनी टेस्ट के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सहित तीन खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है। वार्नर अब अगले दोनो टेस्ट मैचों में खेलते दिखाई देंगे। वार्नर के अलावा विल पोकोवस्की और सीन एबॉट की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं जो बर्न्स को बाहर कर दिया गया है। वार्नर तीसरे वनडे में इंजरी के बाद टी20 सीरीज और 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक बयान में कहा, वार्नर ने अपनी चोट से उबरने में मजबूत प्रगति की है और सिडनी में खेलने के लिए 7 दिनों के लिए उन्हें हर मौका दिया जाएगा। होन्स ने 2 टेस्ट मैचों में बर्न्स के प्रदर्शनों पर निराशा व्यक्त की और कहा, दुर्भाग्य से बर्न्स का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसा वह या चयनकर्ता चाहते थे या जो हम मानते हैं कि वह सक्षम है। वार्नर की वापसी के साथ ही 18 सदस्यीय टीम में युवा बल्लेबाज पोकोवस्की और तेज गेंदबाज एबॉट की भी वापसी हुई है। पोकोवस्की सीरीज की शुरूआत से ही टेस्ट में डेब्यू करने जा रहे थे पर अभ्यास स मैच में सिर पर गेंद लगने के कारण वह नहीं खेल पाए थे। होन्स ने कहा, पोकोवस्की वापसी की फाइनल स्टेज पर है और कुछ समय के लिए लक्षण-मुक्त रहा है। वह प्रोटोकॉल और स्वतंत्र मूल्यांकन के आधार पर सिडनी में खेलने के लिए फिट होगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर।