मेलबर्न । यहां दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त नोंकझोंक देखने को मिली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड और भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत एकदूसरे पर टिप्पणी करते रहे। इस दौरान हालांकि वेड ने ऋषभ के वजन पर प्रतिक्रिया देते हुए उसे 25 किलो ज्यादा बता दिया पर इसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी बाउंसर से वेड को करारा जवाब दिया। यह गेंद वेड के हेलमेट पर लगी।
वेड को जब ऋषभ लगातार विकेट के पीछे से बोल-बोलकर परेशान कर रहे थे तो इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ऋषभ से कहा कि उनका वजन ज्यादा है। वेड ने ऋषभ को ओवरवेट करार दिया। वेड की ये बात स्टंप माइक में भी सुनाई दी। हालांकि इसका ऋषभ पर कोई फर्क नहीं पड़ा पर बुमराह ने वेड को जबर्दस्त बाउंसर फेंकी जो कि सीधे उनके हेलमेट के पिछले हिस्से में लगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम का फीजियो तुरंत मैदान पर पहुंचा और उन्होंने वेड का कनकशन टेस्ट लिया. हालांकि वेड इस कनकशन टेस्ट में पास हो गए। साल 2020 में मैथ्यू वेड के सिर पर 20 बार गेंद लगी हैं। वेड से ज्यादा 21 बार इंग्लैंड के ओपनर रॉरी बर्न्स के सिर पर गेंद लगी हैं। हर बार वेड अपने हेलमेट के कारण सुरक्षित रहे हैं।