मेलबर्न । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के बाकि मैचों से बाहर हो गये हैं। उमेश अब स्वदेश लौटेंगे। उमेश को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। जांच रिपोर्ट के बाद तय किया गया है कि उमेश का अब इस सीरीज में आगे खेलना संभव नहीं होगा। वहीं मोहम्मद शमी पहले ही एडिलेड टेस्ट में चोटिल होने के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और अब उमेश के बाहर होने से टीम इंडिया को एक और झटका लगा है।
शमी एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते समय पैट कमिंस की एक गेंद पर चोटिल हो गए थे और इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह पर आये मोहम्मद सिराज ने अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए पांच विकेट लिए थे। उमेश के बाहर होने के बाद अब युवा टीम नटराजन को अवसर मिलने की संभावना है।