जबलपुर। संजीवनी नगर थानांतर्गत कल रात लगभग ९ बजे लाल बिल्डिंग के पास पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के साथ चार लोग गाली गलौज कर विवाद करने लगे। मना करने पर दो लोगों ने युवक को पकड़ लिया और एक ने जहां उसकी पीठ पर चाकू मार दिया वहीं दूसरे ने लाठी से हमला कर हाथ में चोट पहुंचाई।धारा २९४,३२४,३२३,५०६,३४ का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश जारी है, संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि परसवाड़ा निवासी राकेश विश्वकर्मा कल रात ९ बजे अपने मित्र क्षितिज ठाकुर से मिलने लाल बिल्डिंग गया था, तभी रोहित चक्रवर्ती, सुरेश चक्रवर्ती, मनीष पटेल, वीकेश साहू उसे मिले और पुराने विवाद पर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मनीष व वीकेश ने उसे पकड़ लिया तथा रोहित ने उसे पीठ में चाकू मार दिया। सुरेश ने डंडे से हमला कर दोनों हांथों व पैर में चोटें पहुंचाई।