त्सेवांग चुसकित के दागे 5 गोल, चांगला लामोस की टीम ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री

Updated on 09-01-2025 02:43 PM
लेह: त्सेवांग चुसकित के अद्भुत पांच गोलों ने चांगला लामोस को हमस क्वीन्स पर 6-0 से जीत दिलाई। इसके साथ ही टीम ने आइस हॉकी लीग सीजन 2 के महिला श्रेणी के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। पुरुषों के श्रेणी मेंपुरीग वारियर्स ने अपनी शानदार दौड़ जारी रखते हुए जांस्कर चादर टैमर्स को 4-2 से हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। युनाइटेड नुबरा और शिकतन रॉयल्स के बीच एक रोमांचक 2-2 का ड्रॉ रहा। दिन का अंत एक और रोमांचक ड्रॉ के साथ हुआजब गत विजेता कांग सिंग्स और हमस वारियर्स 2-2 से बराबरी पर रहे।

युनाइटेड नुबरा और शिकतन रॉयल्स का रोमांचक 2-2 ड्रॉ

आइस हॉकी लीग सीजन 2 के 5वें दिन की शुरुआत युनाइटेड नुबरा और शिकतन रॉयल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबले से हुईजहां दोनों टीमें इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में थीं। पहले पीरियड में दोनों टीमों ने बहुत सतर्कता से खेलाजिसके परिणामस्वरूप 20 मिनट का पहला पीरियड गोलरहित रहा। दूसरे पीरियड में नुबरा ने शुरुआत में जोरदार दबाव डाला और तमीम राशिद ने 22वें मिनट में एक शानदार रिस्ट शॉट से टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। शिकतन रॉयल्स ने जल्द ही जवाब दियाअलताफ हुसैन ने 25वें मिनट में गोल कर बराबरी हासिल की और कप्तान शब्बीर शाह के 34वें मिनट में किए गए गोल से रॉयल्स ने 2-1 की बढ़त बनाई। अंतिम पीरियड में युनाइटेड नुबरा ने जोरदार वापसी कीमुरतजा अली ने 43वें मिनट में शानदार स्नैप शॉट से स्कोर बराबर किया। हालांकिदोनों टीमों के लिए अंतिम समय में बेतहाशा कोशिशों और सख्त डिफेंस के बाद भी स्कोर वैसा का वैसा रहा। रेफरी ने दोनों टीमों को फाउल खेलने के लिए पेनल्टी दीजिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया।

पुरीग वारियर्स ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की

रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 के 5वें दिन का दूसरा मैच एक रोमांचक मुकाबला थाजिसमें पुरीग वारियर्स ने जांस्कर चादर टैमर्स को 4-2 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत में ही पुरीग वारियर्स ने जोरदार शुरुआत कीकंचुक थापा ने सिर्फ 6 मिनट में एक शानदार रिस्ट शॉट से गोल किया। चार मिनट बादनदीम सरवर ने 2-0 की बढ़त दिलाई। थापा ने पहले पीरियड के अंतिम क्षणों में एक और गोल कर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे पीरियड में जांस्कर चादर टैमर्स ने जोरदार वापसी कीस्टांजिन लाक्पा के 32वें मिनट में किए गए गोल से उन्होंने स्कोर को 3-1 किया। हालांकिवे इस अंतर को कम नहीं कर पाए। अंतिम पीरियड में ज्यादा आक्रामक खेल देखने को मिलाजहां नवाज अली ने 44वें मिनट में एक और गोल कर पुरीग वारियर्स को 4-1 की बढ़त दिलाई। टैमर्स ने तुरंत जवाब दियास्टांजिन वांगबो ने अगले ही मिनट में गोल कर स्कोर को 4-2 किया। टैमर्स की कड़ी मेहनत के बावजूदपुरीग वारियर्स ने 4-2 से जीत दर्ज की।

त्सेवांग चुसकित के पांच गोलों ने चांगला लामोस को पहली जीत दिलाई

दिन के पहले महिला मैच में चांगला लामोस ने हुमा क्वीन्स को 6-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो त्सेवांग चुसकित रहीजिन्होंने पांच गोल दागे। चांगला लामोस ने शुरुआत में ही दबाव डालाऔर चुसकित ने 6वें और 15वें मिनट में गोल कर पहले पीरियड को 2-0 से समाप्त किया। दूसरे पीरियड में लामोस ने निरंतर दबाव बनाए रखाऔर त्सेवांग यागडोल ने 29वें मिनट में गोल कियाइसके बाद चुसकित ने दो और गोल किए और टीम की बढ़त को 5-0 कर दिया। तीसरे पीरियड में लामोस ने एक रक्षात्मक रणनीति अपनाई और क्वीन्स को गोल करने का मौका नहीं दिया। चुसकित ने अपना पांचवां गोल कियाजिससे स्कोर 6-0 पर पहुंच गया। चांगला लामोस ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की।


गत विजेता कांग सिंग्स ने हुमा वारियर्स के खिलाफ 2-2 ड्रॉ खेला

गत विजेता कांग सिंग्स ने हमस वारियर्स के खिलाफ 2-2 का रोमांचक ड्रॉ खेला। मैच की शुरुआत तेजी से हुईऔर कांग सिंग्स के त्सेरिंग अंगचुक ने 5वें मिनट में शानदार रिस्ट शॉट से अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। वारियर्स ने 10वें मिनट में ईसा मोहम्मद के गोल से बराबरी हासिल की। दूसरे पीरियड में दोनों टीमों ने डिफेंसिव खेल दिखायाजिससे कोई गोल नहीं हुआ और स्कोर 1-1 पर रहा। अंतिम पीरियड में वारियर्स के कप्तान वसीम बिलाल ने 46वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। कांग सिंग्स ने कड़ी मेहनत की और स्टांजिन लोटोस के गोल से स्कोर 2-2 कर दियाजिससे मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसे दिल से खेला जाता है। भारत के लिए खेलने और जीतने वाले अपने चाहने वालों के बीच भगवान की तरह पूजे जाते…
 09 January 2025
नई दिल्ली: स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। पैटरनिटी लीव और एड़ी की चोट के कारण पैट कमिंस इस दौरे पर टीम…
 09 January 2025
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादीशुदा ज़िंदगी में खटपट की खबरें सुर्खियों में हैं। 2020 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के बीच…
 09 January 2025
सिद्धार्थ चौधरी (नई दिल्ली): इसमें कोई शक नहीं कि सबकॉन्टिनेंट के क्रिकेटर्स में सलीम दुर्रानी सबसे ज्यादा हैंडसम थे। कुछ खिलाड़ियों की तरह वह फिल्मों में भी गए, लेकिन अभिनय उनके…
 09 January 2025
लेह: त्सेवांग चुसकित के अद्भुत पांच गोलों ने चांगला लामोस को हमस क्वीन्स पर 6-0 से जीत दिलाई। इसके साथ ही टीम ने आइस हॉकी लीग सीजन 2 के महिला श्रेणी…
 09 January 2025
तिरुपति बालाजी : तिरुपति बालाजी मंदिर के पास10 दिनों के लिए भक्तों के लिए एक विशेष 'दर्शन' वैकुंठ द्वार सर्वदर्शनम के लिए टोकन वितरण के दौरान बुधवार रात को हुई भगदड़…
 08 January 2025
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दमदार डेब्यू किया। 19 साल के कोंस्टास सिर्फ अपनी बैटिंग ही नहीं टीम इंडिया के…
 08 January 2025
आईसीसी ने 2004 में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड की शुरुआत की थी। हर साल अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं। पूरा साल में सबसे…