नई दिल्ली । जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा जैसी भारत की शीर्ष महिला क्रिकेटर सोमवार से यहां शुरु हो रहे क्लब टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इसका कारण यहा है कि कि कोरोना महामारी को देखते हुए भारतीय महिला टीम का अभी कोई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं है। बेंगलुरू में यह क्लब टूर्नामेंट चार से 12 जनवरी तक चलेगा और इसमें चार शीर्ष टीमें शामिला होंगी। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम राउत, राधा यादव, वनिता वीआर, नुजहत प्रवीन, अनुजा पाटिल और तिरुष कामिनी शामिल हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की सदस्य शांता रंगास्वामी ने कहा कि इस प्रतियोगिता को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ से स्वीकृति मिली है और बाहरी खिलाड़ियों (राज्य की बाहर की खिलाड़ी) के लिए जहां भी अन्य राज्य संघों से स्वीकृति की जरूरत थी वो हमने ली है। उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 महामारी के कारण ज्यादा क्रिकेट नहीं हो रहा, इसलिए राज्य की बाहर की खिलाड़ियों की भी इसमें काफी रुचि है। वह मैदान पर वापसी को लेकर उत्सुक हैं। भारतीय खिलाड़ी काफी समय से खेल से दूर हैं। उन्होंने नवंबर में महिला टी20 चैलेंज में हिस्सा लिया था जो आईपीएल प्ले आफ के दौरान हुई प्रदर्शनी प्रतियोगिता थी।