नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस महीने दो बार ऐसे मौके आ रहे हैं जब बाजार लगातार 3-3 दिन बंद रहेगा। इस दौरान मार्केट में कोई भी कारोबार नहीं होगा। इस हफ्ते भी मार्केट लगातार तीन दिन बंद रहेगी। वहीं इस महीने के आखिर में भी ऐसा हफ्ता आएगा जब बाजार में लगातार तीन दिन कोई भी कारोबार नहीं होगा। BSE और NSE की वेबसाइट पर इन छुट्टियों के बारे में बताया गया है।इस हफ्ते 14 मार्च को होली है। होली पर शेयर मार्केट बंद रहेगी। इस दौरान मार्केट में किसी भी प्रकार का कारोबार नहीं होगा। होली वाले दिन शुक्रवार है। इसके अगले दिन शनिवार और रविवार को मार्केट वीकेंड की वजह से बंद रहेगी। यानी इस हफ्ते शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिन शेयर मार्केट बंद रहेगी।होली पर छुट्टी के कारण इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव और कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट भी बंद रहेंगे। होली के दिन किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होगी और निवेशकों को इसके लिए कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।अगली बार कब रहेंगी तीन छुट्टियां?
इस महीने यानी मार्च में एक और मौका ऐसा आएगा, जब शेयर मार्केट में लगातार तीन छुट्टियां रहेंगी। मौका मार्च के आखिरी हफ्ते में आएगा। महीने के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को ईद है। इस मौके पर शेयर मार्केट बंद रहेगी। 31 मार्च को सोमवार है। इससे पहले शनिवार और रविवार को वीकेंड की वजह से मार्केट में कोई कारोबार नहीं है। यानी इस हफ्ते भी शनिवार, रविवार और सोमवार को मार्केट बंद रहेगी।अगले महीने भी तीन ऐसे मौके
अगले महीने यानी अप्रैल में भी शेयर मार्केट शनिवार और रविवार के अलावा तीन दिन बंद रहेगी। अप्रैल में भी दो बार ऐसे मौके आएंगे जब मार्केट लगातार 3-3 दिन बंद रहेगी। शेयर मार्केट 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर बंद रहेगी। 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के मौके पर भी मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा। 14 अप्रैल को सोमवार है। यानी शनिवार, रविवार और सोमवार को मार्केट बंद रहेगी। इसके बाद 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। इस दिन में भी मार्केट में कोई काम नहीं होगा और मार्केट शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेगी।