बिलासपुर । गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करने के निर्देश आज कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने टीएल बैठक में अधिकारियों को दिए। पिछले निर्देश के तहत जल विभाग और सभी जोन की बैठक में निकलें नतीजों के अनुसार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए इसके अलावा जल विभाग और सभी जोन में उपलब्ध पानी टैंकर को समय रहते दुरूस्त कर लेने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मेडिकल मोबाइल यूनिट में संचालित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में दवाईयों की उपलब्धता को मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कमिश्नर पाण्डेय ने कहा की दवाईयों की कमी नहीं होनी चाहिए।
गोधन न्याय योजना के तहत खाद के निर्माण और बिक्री की जानकारी कमिश्नर ने अधिकारियों से ली। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ी के ज़रिए मांग अनुसार घरों तक खाद पहुंचाया जा रहा है, जिसके संदर्भ में कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने वितरण व्यवस्था के लिए सिटी बस डिपो में स्व.सहायता समूह की पदाधिकारी समेत एक निगम कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। टीएल बैठक में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई की जानकारी लेते हुए इसे आगे भी जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।बिलासा ताल के समीप सड़क निर्माण तथा गोकुल नगर में विकास कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए। राजस्व वसूली की धीमी गति पर नाराजग़ी जताते हुए स्पायरों के अधिकारियों को श्री पाण्डेय ने कार्रवाई की चेतावनी दी इसके अलावा निगम में शामिल नए क्षेत्रों में वसूली तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निगम में शामिल नए क्षेत्रों में बनें दुकान जिसे ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया था उन दुकानों की जानकारी लेने के निर्देश दिए गए साथ ही दुकानों के आबंटन के भी कमिश्नर पाण्डेय ने दिए निर्देश।