बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जमानत पर छूटे छेड़छाड़ के आरोपी ने बुधवार देर शाम घर में घुसकर छात्रा का गला दबाया और उससे मारपीट की। आरोपी गालियां देते हुए शराब के लिए रुपए और जमानत पर हुए खर्चें की मांग करने लगा। शोर सुनकर छात्रा के पिता बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। उसके जाने के बाद रात को छात्रा तोरवा थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई।
जानकारी के मुताबिक देवरीखुर्द निवासी छात्रा 12वीं में पढ़ती है। वह बुधवार देर शाम करीब 7.30 बजे मेन गेट बंद कर वहीं पास में झाड़ू लगा रही थी। उसके पिता अंदर आराम कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला शनि पनगरे गेट को खोलकर जबरदस्ती अंदर घुस आया। आरोप है कि आते ही उसने छात्रा का गला दोनों हाथों से दबा दिया और गालियां देने लगा। कहा कि उसे आज शराब पीना है, उसके लिए पैसे दो।
छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में जा चुका था जेल
छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि तुम्हारी खातिर पुलिस ने उसे जेल भेजा था। जेल से छूटने में उसका बहुत पैसा खर्च हुआ है। वह भी दो, कहते हुए छात्रा को पीटने लगा। आवाज सुनकर छात्रा के पिता बचाने आए। वह गले से हाथ हटाने का प्रयास करने लगे तो आरोपी ने उन्हें भी पीटा। पहले आरोपी छेड़छाड़ करता था। उसके खिलाफ छात्रा ने रिपोर्ट लिखवाई थी। जेल से आने के बाद उसने फिर परेशान करना शुरू कर दिया।