बिलासपुर । तिलक मित्र मंडल द्वारा आयोजित पूर्व महापौर स्वर्गीय अशोक पिंगले जी की स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी 51 हजार की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने स्वर्गीय शोक पिंगले जी के महापौर रहते हुए उनके द्वारा शहर में कराए गए विकास कार्य एवं बिलासपुर शहर के प्रति उनके समर्पण और स्नेह को याद किया उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट शहर में होने से शहर के खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखरती है और नई प्रतिभाओं को अवसर मिलता है और तिलक मित्र मंडल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा भव्य कार्यक्रम आगे भी प्रतिवर्ष होता रहना चाहिए। बता दें कि 11 दिवसीय यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में आयोजित किया गया था जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच चैंपियंस 11 और महाकाल के बीच खेला गया। जिसमें जिसमें चैंपियंस 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन का लक्ष्य रखा जिसे महाकाल इलेवन ने 5 गेंद और 4 विकेट से जीत लिया। उपविजेता टीम चैंपियंस 23:00 को 31000 और ट्रॉफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट के मेन ऑफ द टूर्नामेंट चैंपियंस के बबलू मलिंगा, बेस्ट बैट्समैन महाकाल के बाबू, बेस्ट बॉलर स्ट्राइकर के बंटी, बेस्ट फील्डर चैंपियंस के पिंटू, फेयर प्ले अवॉर्ड टीम महाकाल को मुख्य अतिथि के रूप में अमर अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ आई डी पाठक, डॉ राकेश साहू डॉक्टर अखिलेश देवरस डॉक्टर उत्कर्ष देशमुख पार्षद राजेश सिंह मुकेश साहू मोहन देव पुजारी भास्कर वर्तक पिंगले जी के परिजन आलोक सिंह संजीव तिवारी प्रवीण शुक्ला रंगा नादम पूर्व पार्षद लक्ष्मीनारायण कश्यप शैलेंद्र यादव और तिलक मित्र मंडल के कौस्तुभ वर्तक ओंकार शिलेदार अंबर चतुर्वेदी अजिंक्य जोशी समीर भुरिंगी हितेश करंजगांवकर मिलिंद कदम अभिजीत चिंचोलकर निखिल चिंचोलकर मयूरेश जोशी शुभम देशपांडे सुयश काले कौस्तुभ तमने पीयूष दुबे लवी सिंह नदीम खान छोटू खान विशाल गायकवाड शाहिद खान जी अनंत अखिल शुक्ला रवि सदाफाढ़े प्रसाद देशमुख एवं बड़ी संख्या में शहर के क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।