जुन्नारदेव जबलपुर । कोविड-19 संक्रमण के दौरान पुलिस द्वारा लगातार नगर में कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। फिर भी नगर में लगातार दुपहिया वाहन चालक नियमों की धज्जिया उड़ाते हुये मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है। पुलिस द्वारा नगर के बाजार क्षेत्र में ऐसे वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाहीं की गयी। देर रात्रि तक जारी इस चालानी कार्यवाहीं में लगभग 01 दर्जन वाहनों के चालान काटे जा चुके थे। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह बिसेन के निर्देषन में जारी इस कार्यवाहीं में एसआई करन सिंह, आरक्षक कपूरचंद, रवि उईके, अजीत यादव, योगेन्द्र सिंह राजपूत, नितेश सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।