'सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका', जीतू पटवारी ने की गिरफ्तार कर सुरक्षा देने की मांग

Updated on 31-12-2024 12:20 PM
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश की दुर्दशा हो रही है। विगत दिनों उजागर हुए आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा कांड में जिस तरह की तस्वीर सामने आ रही है, उससे लगता है कि सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है।


राज जनता के सामने आने चाहिए

भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में पटवारी ने कहा, यह बात मैंने पहले भी कही है क्योंकि जब भी वह सामने आएगा तो कई लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे। सौरभ शर्मा के वकील भी उसके एनकाउंटर की आशंका जता चुके हैं। ऐसे में सौरभ की गिरफ्तारी कर उसे सुरक्षा देनी चाहिए। भ्रष्टाचार के सच को सामने लाना चाहिए। सारे राज प्रदेश की जनता के सामने लाना चाहिए।

क्राइम, करप्शन और कमीशन का आरोप

पटवारी ने कहा, जनता के बीच यह स्पष्ट हो गया है कि मप्र की सरकार कर्ज, क्राइम, करप्शन और कमीशन की है। भाजपा में लूट के पैसों की लड़ाई होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाकाल में जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्हें पद दिए जा रहे हैं, प्रशासक बना रखा है, वे सभी लूटपाट कर एक-एक, डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये तक की अवैध कमाई कर आंखों में धूल झोंक रहे हैं।

सौरभ शर्मा के स्वजन और कंपनियों के नाम 23 करोड़ की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा, स्वजन और इनसे संबंधित कंपनियों के नाम पर 23 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इसके अतिरिक्त इन सभी के बैंक खातों में चार करोड़ रुपये जमा होने का भी पता चला है। ईडी ने संपत्ति और दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

सौरभ के सहयोगियों के ठिकानों पर छापे

सौरभ के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर छह करोड़ रुपये से अधिक राशि बैंक में एफडी के रूप में जमा होने की भी जानकारी मिली है।

सौरभ की आय में हिस्सेदारी

कथित तौर पर अवैध तरीके से प्राप्त आय में इनकी हिस्सेदारी थी। तलाशी में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर छह करोड़ रुपये से अधिक की फिक्स डिपाजिट के रूप में चल संपत्ति मिली है। जब्त दस्तावेजों की जांच में पता चला है कि सौरभ शर्मा ने अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों, कंपनियों के नाम पर संपत्ति खरीदी थी।

परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार से बनाई करोड़ों की संपत्ति

ईडी ने लोकायुक्त, विशेष पुलिस स्थापना भोपाल द्वारा दर्ज एफआइआर के आधार पर प्रकरण कायम कर छापा मारा था। ईडी की जांच के दौरान बैंक खातों और संपत्तियों का विवरण सामने आया। ईडी की तलाशी में पता चला कि सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग में आरक्षक के पद पर काम करते हुए भ्रष्टाचार के जरिए अवैध धन अर्जित कर कथित तौर पर ऐसी संपत्तियां खरीदीं और अधिग्रहित की थीं।

ईडी ने चेतन से पूछा- कहां से मिली करोड़ों की संपत्ति

छापेमारी के बाद ईडी भोपाल ने सोमवार को चेतन सिंह गौर से पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार चेतन ने ईडी में भी वही बात दोहराई जो आयकर अधिकारियों को दिए बयान में कहा था। चेतन का कहना है कि कार भले ही उसके नाम है, पर सौरभ ही उपयोग करता था।

अन्य संपत्तियां भी उसने मेरे नाम से खरीदी थीं। चेतन के नाम एक पेट्रोल पंप और फिशरीज के ठेका का भी पता चला है। ईडी की टीम इस मामले में सौरभ, शरद जायसवाल, सौरभ के रिश्तेदारों व अन्य संबंधितों से पूछताछ करेगी।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 January 2025
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को करोंद स्थित निर्माणाधीन सरदार पटेल सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी…
 03 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वन्य जीव पर्यटन की दिशा में मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। शनिवार 4 जनवरी से वन्य-जीव पर्यटन को एक नया आयाम…
 03 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में 6 माह का विशेष अभियान चलाकर 792 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने की अधिसूचना संबंधित कलेक्टर्स द्वारा…
 03 January 2025
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय भोपाल में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में ईएसबी एवं पीएससी के अंतर्गत प्रक्रियाधीन विभिन्न चिकित्सकीय एवं सहायक चिकित्सकीय पदों में भर्ती…
 03 January 2025
व्यापार, उत्सव, मनोरंजन और सेवा का पर्याय भोपाल उत्सव मेला के समापन के दो दिन (5 जनवरी को) शेष हैं। मेला के अंतिम दिनों में बड़ी संख्या में भोपालवासी पहुंच…
 03 January 2025
मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन का अन्य संस्थाओं पर 3100 करोड़ रुपए भंडारण शुल्क बकाया है। जिसकी वसूली नहीं हो पा रही है। इस कारण कार्पोरेशन के कर्मचारियों को वेतन…
 03 January 2025
यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा पीथमपुर पहुंचने के साथ विरोध और सियासत तेज हो गई है। कचरा जलाने के विरोध में गुरुवार को स्कूली बच्चों, युवा, नेताओं…
 03 January 2025
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 तक जाना रेल यात्रियों के लिए परेशानी भरा हो गया है। करीब 100 मीटर से ज्यादा तो लोगों को सामान लेकर पैदल चलना पड़…