30 मिनट की शिफ्ट...सभी मजदूरों की जेब में बीपी मॉनिटर:एक कंटेनर में 30 टन भरेंगे भोपाल यूका का जहरीला कचरा

Updated on 31-12-2024 12:27 PM

भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के गोदाम में रखा 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा 12 कंटेनर में एक साथ पीथमपुर ले जाया जाएगा। इसके लिए 250Km लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनेगा, कचरे को जंबू बैग में भरने का काम सोमवार को पूरा हो गया। देर रात इन बैग्स को कंटेनर में लोड करना भी शुरू कर दिया गया।

इस प्रक्रिया में लगभग 24 घंटे लगने की संभावना है। मंगलवार रात या बुधवार तक ये कंटेनर भोपाल से पीथमपुर के लिए रवाना हो सकते हैं।

अफसरों का कहना है कि जहरीले कचरे को कंटेनर में भरने के दौरान छोटी सी चूक बड़ी तबाही ला सकती है, इसलिए वे सभी गाइडलाइन फॉलो कर रहे हैं, जो जरूरी है। इधर, कचरे को पीथमपुर में जलाने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है। यहां के कई लोग दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस भी प्रदर्शन कर चुकी है।

जहरीला कचरे को यूका से ले जाने की तैयारी रविवार दोपहर से शुरू हुई थी। 1 कंटेनर में एवरेज 30 टन कचरा भरा जा रहा है। 200 से ज्यादा मजदूर कचरा भरने में जुटे हैं, लेकिन उनकी 8 घंटे की बजाय 30 मिनट की शिफ्ट लगाई गई है। हर मजदूर की जेब में ब्लड प्रेशर मॉनिटर है। हर मजदूर पीपीई किट और दस्ताने पहनकर कचरा भर रहा है। घबराहट होते ही तुरंत काम रोका जा रहा है। पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है।

10 से ज्यादा संगठनों ने किया 3 जनवरी को बंद का आह्वान कचरा जलाने के विरोध में 10 से ज्यादा संगठनों ने 3 जनवरी को पीथमपुर बंद का आह्वान किया है। पीथमपुर क्षेत्र रक्षा मंच, पीथमपुर ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति, मप्र किसान सभा सहित कई संगठनों का कहना है, भोपाल का कचरा अमेरिका भेजा जाए। वहीं पीथमपुर बचाओ समिति 2 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की तैयारी में है।

इंदौर के डॉक्टर्स ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल एल्युमिनी एसोसिएशन ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा जलाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। एसोसिएशन के सदस्य डॉ. संजय लोंढ़े व अन्य सदस्यों द्वारा लगाई गई इस याचिका में बिना ट्रायल और रिसर्च के कचरा निपटान पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय नागरिकों ने भी इसका विरोध किया है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 January 2025
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को करोंद स्थित निर्माणाधीन सरदार पटेल सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी…
 03 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वन्य जीव पर्यटन की दिशा में मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। शनिवार 4 जनवरी से वन्य-जीव पर्यटन को एक नया आयाम…
 03 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में 6 माह का विशेष अभियान चलाकर 792 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने की अधिसूचना संबंधित कलेक्टर्स द्वारा…
 03 January 2025
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय भोपाल में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में ईएसबी एवं पीएससी के अंतर्गत प्रक्रियाधीन विभिन्न चिकित्सकीय एवं सहायक चिकित्सकीय पदों में भर्ती…
 03 January 2025
व्यापार, उत्सव, मनोरंजन और सेवा का पर्याय भोपाल उत्सव मेला के समापन के दो दिन (5 जनवरी को) शेष हैं। मेला के अंतिम दिनों में बड़ी संख्या में भोपालवासी पहुंच…
 03 January 2025
मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन का अन्य संस्थाओं पर 3100 करोड़ रुपए भंडारण शुल्क बकाया है। जिसकी वसूली नहीं हो पा रही है। इस कारण कार्पोरेशन के कर्मचारियों को वेतन…
 03 January 2025
यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा पीथमपुर पहुंचने के साथ विरोध और सियासत तेज हो गई है। कचरा जलाने के विरोध में गुरुवार को स्कूली बच्चों, युवा, नेताओं…
 03 January 2025
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 तक जाना रेल यात्रियों के लिए परेशानी भरा हो गया है। करीब 100 मीटर से ज्यादा तो लोगों को सामान लेकर पैदल चलना पड़…