पेरिस । नये साल की शुरुआत में फॉर्मूला वन रेस का कार्यक्रम तय कर दिया गया है।
फॉर्मूला वन ने साल 2021 सत्र के लिए अस्थाई कलैंडर जारी किया है। सत्र की शुरुआत 21 मार्च को मेलबर्न के साथ होगी जबकि इसका समापन पांच दिसंबर को अबू धाबी रेस के साथ होगी। वहीं, 25 अप्रैल का स्लॉट खाली रखा गया है। फॉर्मूला वन ने एक बयान में कहा, " 2021 की योजनाओं में वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए सभी प्रमोटर्स और उनके स्थानीय और राष्ट्रीय अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत भी हुई है। जैसा कि हमने पहले कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि प्रशंसक साल 2021 सत्र के लिए वापसी करेंगे।" कोरोना के कारण फॉर्मूला वन का 2020 सत्र खासा प्रभावित रहा है और इस सत्र में केवल 22 रेस ही हुई हैं।