कोरबा सूने घरों की रेकी कर एवं खुले स्थान से चोरी के बढ़ते मामलों के बीच एक ऐसा भी मामला सामने आया है, जिसमें घर में अकेली लड़की से पानी मांगने के बहाने दरवाजा खुलवाकर उस पर स्प्रे छिड़का गया और जब लड़की प्रभाव में आई तब घर के भीतर जाकर सारे जेवरात अलमारी से चोरी कर लिए गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुसमुण्डा के विकास नगर आवासीय कालोनी मकान नंबर एम-535 निवासी व कुसमुण्डा परियोजना में पदस्थ प्रधान सुरक्षा प्रहरी श्याम कुंवर मंझवार शाम 5 बजे तक ड्यूटी के घर पर अकेली पुत्री कुमारी कांति मंझवार ने दोपहर में फोन पर बात की तब उसकी आवाज में लड़खड़ाहट थी। पूछने पर कांति ने नींद में होना बताया। आशंकावश श्याम कुंवर ने गेवरा बस्ती निवासी पुत्री शांति को फोन कर देखने के लिए भेजा। शांति ने घर पहुंचकर बताया कि कांति नशे में है। ड्यूटी से छूटकर श्याम कुंवर घर पहुंची और कांति को अस्पताल में भर्ती कराया। श्याम कुंवर ने आलमारी में रखे सोने-चांदी के लगभग 1 लाख रुपए कीमती जेवरातों को गायब पाया। कांति से पूछने पर बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे दो आदमी दरवाजा खटखटाकर पानी मांगे और बताया कि उसकी मम्मी आज ओवरटाइम ड्यूटी पर रहेगी। पानी देने के दौरान इन अज्ञात लोगों ने पीछे से स्प्रे छिड़क दिया जिससे वह लगभग बेहोशी की हालत में आ गई और घर में घुसकर इन लोगों ने जेवरात चोरी कर लिया। पुलिस अज्ञात आरोपियों पर जुर्म दर्ज कर पतासाजी कर रही है।