प्रमं आवास योजना के नाम पर ठगी के खुलासे से प्रदेश सरकार की विश्वसनीयता फिर दांव पर : डॉ. रमन

Updated on 19-02-2021 08:35 PM

रायपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर राजधानी के 98 परिवारों से ठगी करके गऱीबों के साथ धोखाधड़ी किए जाने के मामले के ख़ुलासे को बेहद गंभीर बताते हुए प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते एक तो यूँ ही गऱीबों को आवास मुहैया नहीं हो रहे हैं, ऊपर से ठगी करके ज़रूरतमंदों की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए लूट लिए जाने के इस मामले ने एक बार फिर प्रदेश सरकार की विश्वसनीयता को दाँव पर लगा दिया है। डॉ. सिंह ने इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की है।

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल में आम आदमी छलावों, धोखाधड़ी और दीगऱ तमाम अपराधों के साए में साँसें लेने को मज़बूर हो चला है। प्रदेश का कोई एक भी कोना इन आपराधिक कारनामों से बचा नहीं है। माफियाओं का गिऱोह हर तरह के अपराधों को अंजाम तो दे ही रहा है, अब प्रदेश में गऱीबों तक को सपने दिखाकर ठगे जाने का यह सिलसिला चल पड़ा है। डॉ. सिंह ने हैरत जताई कि भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त प्रदेश के नित नए जुमले गढऩे वाली कांग्रेस की राज्य सरकार की नाक के नीचे राजधानी में ही जब प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर नगर निगम की फजऱ्ी सील और रसीद बनाकर मकान बेचने का काम हो रहा है तो प्रदेश के बाकी हिस्सों में गऱीबों को ठगने-लूटने वाले गिऱोहों का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर दायर याचिका ने मामले का ख़ुलासा किया, इसका साफ़ मतलब है कि प्रदेश सरकार का एक तो अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं रह गया है और वे सरेआम अपने कुकृत्यों से प्रदेश के भोले-भाले गऱीबों को लूटने में लगे हैं, दूसरे प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रदेश सरकार का राजनीतिक दुराग्रह गऱीब परिवारों तक के सपनों को चूर-चूर करने में लगा है। डॉ. सिंह ने इस सवाल को लेकर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है कि क्या इस तरह की संगठित लूट को भी सत्ता-संरक्षण प्राप्त है और ठग-गिऱोह से भी कमीशन की राशि वसूली जा रही है?

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के नाकारापन के चलते अब राजधानी इन परिवारों को दोहरी आर्थिक मार सहनी पड़ रही है। प्रमं आवास के नाम पर एक तो उनकी सारी जमा-पूंजी लुटेरों को हत्थे चढ़ गई, ऊपर से अब उन्हें कोर्ट-कचहरी के खर्चे भी वहन करने पड़ रहे हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार गऱीबों को आवास देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है ,मोदी सरकार ने 6 लाख से ऊपर आवास छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए स्वीकृत किए लेकिन राज्य सरकार  1 लाख के करीब ही प्रधानमंत्री आवास बना रही है जो गरीब जनता के साथ अन्याय है भूपेश सरकार के इस फैसले से पाँच लाख परिवार पक्के मकान से वंचित हो गए प्रदेश सरकार की  उदासीनता के चलते अब प्रधानमंत्री आवास योजना में भी बड़ा घोटाला हो रहा है।  डॉ. सिंह ने कहा कि राजधानी में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हुई इस संगठित ठगी और लूट के मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए ताकि यह पता चल सके कि इन ठग गिऱोहों और घोटालेबाजों को किसका संरक्षण प्राप्त है?

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…