बिलासपुर । शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ नगर निगम का अभियान जारी है. आज शहर के 4 स्थानों पर किए जा रहें अवैध प्लाटिंग -के खिलाफ़ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है।
निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर सरकंडा और बिरकोना क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत प्लाट में बनें रोड,बाउंड्रीवाल , सीमांकन पत्थर और फेंसिंग को तोड़ दिया गया है और अन्य सामानों हटाया गया है।
नगर पालिक निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा जारी निर्देशों के तहत आज निगम के भवन शाखा और जोन द्वारा सरकंडा में निर्माणाधीन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाजू में हरिशंकर दुबे, बिरकोना और ईमलीभाटा में विद्यानंद दुबे और सरकंडा क्षेत्र में किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है।
आज की कार्रवाई में जोन कमिश्नर श्रीमति विभा सिंह, भवन शाखा प्रभारी सुरेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता क्रांति कुमार, सहा. अभियंता जुगल सिंह,प्रमिल शर्मा समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।