मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया दौर पर गयी टीम इंडिया अब एक नये विवाद में फंसती नजर आ रही है। टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों पर जैव सुरक्षा प्रोटोकाल तोड़कर एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के आरोप लगे हैं। इसमे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ शामिल हैं। उसी के बाद से ही इन सभी खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस रेस्तरां में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खाना खाया, उसका बिल उनके एक प्रशंसक ने अदा किया था। बिल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें इसमें बीफ और पोर्क भी खाने में शामिल बताये गये हैं हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि यह बिल सही है या गलत। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस बिल को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, रोहित को लेकर तो यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें टीम में शामिल करने के लिए अफरातफरी मची थी पर वह तो ऑस्ट्रेलिया में बीफ और पोर्क खाने में व्यस्त हैं। दोनो टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।