मुंबई। बंबई शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 190 अंक से अधिक नीचे आया। रिलायंस इंडस्टीज के शेयर नीचे आने से बाजार में यह गिरावट आई है। कोरोना वायरस को लेकर विदेशी निवेशकों में छायी आशंका से भी बाजार पर दबाव पड़ा है। इसी कारण कारोबार के दौरान तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 716 अंक तक नीचे फिसल गया था बाद में खरीददारी से इसमें कुछ सुधार आया पर इसके बावजूद बाजार 190.10 अंक करीब 0.60 फीसदी फिसलकर 31,371.12 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 42.65 अंक तकरीबन 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 9,196.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का हुआ। इसमें छह फीसदी से अधिक की गिरावट आयी। वहीं इसके अलावा एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक ओर ओएनजीसी के शेयर भी फिसले हैं। दूसरी ओर एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और इंडसइंड बैंक तथा पावर ग्रिड के शेयर ऊपर आये हैं। कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण का मामला फिर से तेजी पकड़ने की आशंका से निवेशकों में डर का माहौल है, इसलिए भी वह बाजार से दूरी बनाये हुए हैं।
इससे पहले सुबह वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से बाजार में कमजोरी दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 415 अंक की कमजोरी के साथ 31,150 के नीचे कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 120 अंकों की कमजोरी के साथ 9,120 के आसपास दिख रहा था। बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 2.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 18500 के आसपास दिख रहा है। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।