मुंबई। बंबई शेयर बाजार शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स दिन भर उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा। सरकार के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के प्रति निवेशकों की बेरुखी को इसका कारण माना गया है। जानकारों के अनुसार निवेशकों को इस बात की चिंता है कि 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से प्रत्यक्ष और तत्काल मांग में वृद्धि की संभावना नहीं है।
दिन भर के कारोबार के दौरान 350 से अधिक अंक टूटने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अंत में 25.16 अंक करीब 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 31,097.73 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार, एनएसई का निफ्टी 5.90 अंक तकरीबन 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 9,136.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान महिंद्रा एंड महिंद्रा को हुआ। इसके शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आयी। इसके अलावा एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटो कार्प, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी गिरावट आई है।
इससे पहले आज सुबह वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। घरेलू निवेशकों की धारणा कमजोर होने के बीच एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर घाटे में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स करीब 100 की कमजोरी के साथ 31,025 के आसपास बना रहा। वहीं निफ्टी करीब 25 अंक की कमजोरी के साथ 9120 के आसपास नजर आया। इसके अलावा बैंक निफ्टी 19000 के नीचे फिसला गया। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था जबकि स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही थी। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अलावा तेल-गैस शेयरों में भी आज हल्की तेजी नजर आई।