बिलासपुर । कुछ वर्ष चुचिया पारा पर हुए कुंदन हत्याकांड के मामले पर गवाही रहे जितेंद्र राव पिता रामायण राव निवासी अन्नपूर्णा कालोनी का आरोपी गणेश तिवारी पिता नत्थूलाल तिवारी उम्र 36 वर्ष निवासी नजर लाल पारा सिरगिट्टी से आज शाम लगभग 05.00 बजे पुरानी बातों को लेकर विवाद हुआ । जिस पर आरोपी द्वारा पान दुकान में ही रखे चाकुनुमा हथियार से मृतक के पेट और जांघ में वार किया था। जिसके इलाज के लिए परिवार वालो के द्वारा सिम्स ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के उपरांत जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी गणेश तिवारी पूर्व में तोरवा थाना में धारा 302 के मामले पर आजीवन कारावास कि पूरा कर 18.02.2021 को वापस आया था। आरोपी हत्या कि घटना को अंजाम देने के बाद के बाद रेलवे स्टेशन की ओर भाग रहा था। जिसे सिरगिट्टी पुलिस ने हिरासत में लिया है।