नई दिल्ली । मैच फिक्सिंग मामले में प्रतिंबध हटने के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंथ ने एक बार फिर मैदान पर वापसी की है। प्रतिबंध हटने के बाद से ही श्रीसंथ ने घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। इसी के तहत वह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से वापसी करने जा रहे हैं। इसमें श्रीसंथ केरला की ओर से खेल रहे हैं। सत्र की शुरुआत जनवरी के दूसरे सप्ताह से होनी है, ऐसे में सभी टीमें अभ्यास मैच खेलकर लय हासिल करने का प्रयास कर रही हैं।
श्रीसंथ का लक्ष्य अब घरेलू क्रिकेटरों में अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करना रहेगा। अभ्यास मैच के दौरान श्रीसंथ को जब पहली विकेट मिली तो वह आऊट होने वाले खिलाडिय़ों के सम्मान में खड़े हो गए और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। वहीं कुछ देर बात ही जब उन्हें एक और विकेट मिली तो वह जोर से बोलते हुए दिखे। श्रीसंत प्रतिबंध से पहले आक्रामक रख वाले गेंदबाज माने जाते थे और अब देखना होगा कि वह मैदान पर अपनी भावनाओं पर कैसे नियंत्रण करते हैं।