नई दिल्ली । दक्षिण
अफ्रीका के पूर्व
क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने
कहा है कि
लंबे समय से
चले आ रहे
प्रशासनिक संकट से
टीम के प्रदर्शन
पर विपरीत प्रभाव
पड़ा है। रोड्स
के अनुसार क्रिकेट
दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को
वित्तीय परेशानियों के साथ
ही अपने खिलाड़ियों
के नस्ली भेदभाव
के आरोपों को
भी झेलना पड़
रहा है। सीएसए
अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने
पिछले महीने अपने
पद से इस्तीफा
दे दिया था।
वह सात साल
तक इस पद
पर रहे जिस
दौरान उनपर भ्रष्टाचार
के कई आरोप
लगते रहे हैं।
अब सीएसए के
क्रिकेट निदेशक और पूर्व
कप्तान ग्रीम स्मिथ से
सभी को उम्मीदें
हैं। रोड्स ने
कहा, ‘‘स्मिथ की पिछले
कुछ समय से
काफी आलोचना हो
रही है लेकिन
वह टीम का
पहला कप्तान था
जिसने ‘टीम संस्कृति
शिविर’ कराया। ’’ इस अभियान
में विनम्रता, लचीलापन,
अनुकूलनशीलता, एकता और
सम्मान के अलावा
देश के दूत
बनने पर ध्यान
लगाया गया था।
वहीं दक्षिण अफ्रीका
के 30 पूर्व खिलाड़ियों
ने नस्ली भेदभाव
के आरोप लगाये
हैं जिसमें एशवेल
प्रिंस और मखाया
एनटिनी शामिल हैं जिसके
बाद पिछले महीने
32 खिलाड़ियों की राष्ट्रीय
टीम का ‘संस्कृति
शिविर’ लगाया गया था।
रोड्स ने कहा,
‘‘शीर्ष 30 खिलाड़ी खेल के
लिये एक साथ
काम करना चाहते
हैं लेकिन प्रशासनिक
तंत्र की असफलता
का प्रभाव मैदान
पर पड़ा है।’’