मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन इस सीरीज के साथ ही साल में सबसे खराब रहा है। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में स्मिथ शून्य और दूसरी पारी में भी केवल 8 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं पहले टेस्ट में भी वह नाकाम रहे थे। स्मिथ ने दोनों पारियों में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में बनाया था। तब इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में स्मिथ ने 2 और दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाया था। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्मिथ ने पहली पारी में केवल एक रन ही बनाया था। इस दौरान अश्विन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने उनका कैच पकड़ा था। एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में स्मिथ ने नाबाद 1 रन बनाया था। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ शून्य पर ही पेवेलियन लौटे थे। आर अश्विन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने उनका कैच पकड़ा था। इस टेस्ट की दूसरी पारी में वह 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्मिथ को बोल्ड किया था।
स्मिथ का टेस्ट औसत इस साल 18.25 के हिसाब से किसी भी कैलेंडर ईयर में सबसे कम है।
हालांकि स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड काफी शानदार है पर 2020 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा है। स्मिथ ने 2020 में 3 टेस्ट मैचों में 18.25 के औसत से 73 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ दो टेस्ट में अबतक उनका स्कोर 10 रन रहा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 63 रन बनाए थे।