बिलासपुर । शिवसेना द्वारा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया पुतला लेकर यात्रा के रूप में शिवसेना संभागी कार्यालय से देवकीनंदन चौक तक सैकड़ों की संख्या में शिव सैनिक शामिल हुए प्रेस को जानकारी देते हुए महानगर प्रभारी मणि शंकर शर्मा ने बताया कि आज बिलासपुर इकाई द्वारा जिला प्रमुख मुकेश देवांगन के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने पेट्रोलियम मंत्री का
शवयात्रा निकालकर मंत्री मुर्दाबाद व केंद्र सरकार होश में आओ का नारेबाजी लगाते हुए डीजल पेट्रोल के बढ़ती कीमत पर तत्काल वापस लेने की मांग को सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर मुख्य मार्ग से होते हुए देवकीनंदन चौक पर केंद्रीय मंत्री का शव यात्रा का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से धनंजय सिंह चौहान, यशवंत गोरख, जिलाध्यक्ष मुकेश देवांगन, यशवंत साहू, कैलाश नामदेव, जुगल पांडे, नवीन यादव, मणि शंकर शर्मा, दुर्गेश ठाकुर, बादल साहू, आदित कछवाहा, केदार वर्मा, सोनू बाल्मीकि, बजरंग वर्मा, अमित वर्मा, विकास प्रजापति, शैलेंद्र खांडेकर, पिंटू दीवार, शिव शंकर साहू, शेरू खान, महिला सेना अनामिका अवस्थी, गौरी गुप्ता, माधुरी शर्मा, शकुन यादव, मुस्कान भोंसले, कविता शर्मा, अलका पवार, कल्पना जनोंकर, प्रीति जनोंकर, सहित अनेक शिवसैनिक मैजूद थे।