IAS अफसरों की सर्विस मीट 20 दिसंबर से:प्रशासन अकादमी, मिंटो हॉल और अरेरा क्लब में होंगे मुख्य कार्यक्रम, CM भी शामिल होंगे

Updated on 12-12-2024 01:54 PM

राज्य सरकार के जनकल्याण अभियान के बीच प्रदेश के सभी कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, संभागायुक्त और राजधानी में पदस्थ आईएएस अफसर 20 से 22 दिसंबर तक भोपाल में जुटेंगे।

तीन दिन चलने वाले इस आयोजन में अलग-अलग फन गेम्स का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशासन अकादमी से होगी, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। यह मुख्यमंत्री यादव के कार्यकाल में होने वाली पहली आईएएस सर्विस मीट होगी।

सर्विस मीट की तैयारियां शुरू

मध्य प्रदेश आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा हर साल आयोजित होने वाली सर्विस मीट की तारीख तय कर ली गई है, हालांकि कार्यक्रमों की रूपरेखा फाइनल होना बाकी है।

साल 2024 की यह सर्विस मीट 2 फरवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इसे टाल दिया था। इस बार 20 से 22 दिसंबर के बीच आयोजन की तारीखें तय की गई हैं। पिछले साल नई सरकार बनने और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कारण सर्विस मीट नहीं हो सकी थी।

इस बार सर्विस मीट के मुख्य कार्यक्रम प्रशासन अकादमी, मिंटो हॉल और अरेरा क्लब में आयोजित होंगे। नव नियुक्त और नव पदस्थ आईएएस अफसर, उनके परिजन और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान वे अपनी कला और अन्य कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्रिकेट, बैडमिंटन समेत अन्य फन गेम्स का भी आयोजन किया जाएगा।

विधानसभा सत्र के बाद होगा आयोजन

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाला है। इसी को ध्यान में रखते हुए आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सर्विस मीट का कार्यक्रम 20 दिसंबर से तय किया है, ताकि सरकार के कामकाज में किसी तरह की बाधा न हो।

बताया जाता है कि एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, सचिव विवेक पोरवाल और अन्य अफसर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने में जुटे हैं। 15 दिसंबर तक फन गेम्स और टीमों का गठन फाइनल हो जाएगा।

जूनियर और सीनियर अफसरों की होती है जुगलबंदी

आईएएस सर्विस मीट अफसरों को बेहद पसंद है, क्योंकि इस दौरान वे फाइलों के बोझ से दूर अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं। जूनियर और सीनियर अधिकारियों के बीच खुला संवाद होता है, जिससे जूनियर अफसरों को सीनियर्स को समझने और सीखने का अवसर मिलता है। कई फन गेम्स में जूनियर और सीनियर अधिकारी साथ में हिस्सा लेकर आपसी तालमेल बढ़ाते हैं।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 31 December 2024
भोपाल से हिल-स्टेशन पचमढ़ी घूमने आई एक एमबीबीएस मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब 7.45 बजे से 8.20 बजे के बीच गिरिराज होटल पचमढ़ी की है।…
 31 December 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में होने वाले निर्माण कार्यों में क्वालिटी गड़बड़ होने पर अफसर सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। पेंडिंग अधो संरचना विकास एवं…
 31 December 2024
भोपाल में सरकारी वाहन से तीन हाईटेक चोर अवधपुरी इलाके में पहुंचे। एक युवक चोरी करने एक घर के अंदर घुस गया। खास बात यह है कि घर ऐशबाग थाने…
 31 December 2024
प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के अफसरों को जिला पंचायत में सीईओ और जिलों में अपर कलेक्टर पद पर पोस्टिंग नहीं मिल पा रही है। इन पदों पर आईएएस…
 31 December 2024
भोपाल में न्यू ईयर ईव पर पुलिस चैकिंग और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। शहर के 100 प्रमुख चौराहों और तिराहों पर चैकिंग पाइंट लगाए जाएंगे। ओवर स्पीड़िंग और…
 31 December 2024
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के गोदाम में रखा 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा 12 कंटेनर में एक साथ पीथमपुर ले जाया जाएगा। इसके लिए 250Km लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनेगा,…
 31 December 2024
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सभी विधायक अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करें। जनता के काम समय पर हों, हम सबको…
 31 December 2024
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश की दुर्दशा हो रही है। विगत दिनों उजागर हुए आरटीओ के पूर्व आरक्षक…