बिलासपुर । नगर में कल अज्ञात शव मिलने से हड़कम मच गया था, कल से ही तखतपुर पुलिस जांच में जुटी है । ताज़ा जानकारी के अनुसार कल मिले लाश की पहचान हुई मुंगेली वार्ड 5 निवासी परदेशी मल्लाह उम्र 50 वर्ष रोजाना की तरह मछली बेचने मुंगेली से बिलासपुर सिरगिट्टी गया था बिलासपुर से मुंगेली की आखिरी बस में वापस आ रहा था तब से ही परदेसी ग़ायब था कल दोपहर जब पता चला की नगर के वार्ड क्रमांक 12 कौशिक समाज भवन के पास एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है। मेन रोड पर पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे। तभी उन मजदूरों की नजर उस शव पर पड़ा जहाँ इसकी सूचना मजदूरों ने तखतपुर पुलिस को दिया। शव पहचान ना होने से जाँच में पुलिस को दिक़्क़त का सामना करना पढ़ रहा था क्यों कि शव का चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया गया था ! पुलिस का कहना है की जल्द ही अपराधी गिरफ़्त में होंगे।