कोरबा अंचल के वरिष्ठ पत्रकार स्व. केशवलाल मेहता की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के रोमांचक मैच में लैंको ने एनटीपीसी को एक विकेट से हराया। कार्यक्रम में अतिथियों ने कोरबा प्रेस क्लब के आयोजन की जमकर सराहना की।
केएल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन लैंको XI व एनटीपीसी XI के मध्य मैच खेला गया। जिसमें एनटीपीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। एनटीपीसी ने कप्तान राघव की 40 रन की कप्तानी पारी की बदौलत 83 रन बनाए।
लैंको की तरफ से दीपक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। एनटीपीसी के 83 रनों के जवाब में खेलने उतरी लैंको की टीम ने सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में एनटीपीसी को एक विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। लैंको की तरफ से अजय ने 26 व केपी सिंह ने 28 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का खिताब लैंको के दीपक को दिया गया।
कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, पूर्व महापौर जागेश लाम्बा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए अपने उद्बोधन में पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन ने प्रेस क्लब के आयोजन की जमकर सराहना की।
पूर्व महापौर जागेश लाम्बा ने कहा कि कोरबा प्रेस क्लब द्वारा किया जा रहा यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है। लोगों को इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि क्रिकेट उनका पसंदीदा खेल रहा है। यदि आईपीएल कुछ सालों पहले शुरू होता तो आज वे जरूर क्रिकेटर होते। उन्होंने भी आयोजन की प्रशंसा की। मैच के दौरान मकसूद एवं सत्यनारायण ने अंपायरिंग की। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, भाजपा नेता मोहन सिंह, अरूण त्रिपाठी, अजय विश्वकर्मा प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, सचिव मनोज ठाकुर, सह सचिव पुरुषोत्तम दुबे, कार्यकारिणी सदस्य विजय दुबे, राजेन्द्र मेहता, ई जयन, राजेश मिश्रा (मिट्ठू), अरविंद पांडेय,पंकज देवड़ा, राजेश मिश्रा मोतीलाल नायक, राज कुमार शाह, फिरोज अहमद, दीपक गुप्ता, जितेंद्र हथतेल, नरेंद्र रात्रे, सहित बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के सदस्य व आमजन उपस्थित रहे।