कोरबा छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला ने ग्राम पंचायत कनकी में कार्यरत सचिव शिवनाथ धनवार के आकस्मिक निधन पर उनके परिवारजनों को 11 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद की है। धर्मपत्नी सविता धनवार को ढांढस बंधाते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान करतला ब्लॉक इकाई सचिव संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर, दिलचंद साहू, परमानन्द राजवाड़े, दिलावर पैकरा, खेदूसिंह पैकरा, लीलाधर पैकरा उपस्थित रहे।