बिलासपुर मस्तूरी ब्लाक में रेत से भरे हाईवा वाहन की अनियंत्रित रफ़्तार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है इन वाहनों की रफ़्तार इतनी अधिक होती है कि आए दिन लोगों की जान पर भारी पड़ते हैं| इसी कड़ी में ग्राम पंचायत जोंधरा में देर शाम भी ऐसा ही हादसा नया बाजार चौक के पास हुआ जिसमें रेत से भरे हाईवा वाहन किराना की दुकान में में जा घुसा जिससे दुकान संचालक को गंभीर चोट आई है गनीमत रही की हादसा में उनकी जान बच गई|
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार हादसा नया बाजार चौक जोंधरा के पास लगभग 7: 40 बजे शाम को हुआ रेत से भरा हुआ हाईवा सीजी 11 एबी 1839 का ड्राइवर देवेंद्र सिंह गाड़ी मालिक जसबीर सिंह रेत घाट उदयन से रेत लेकर आ रहा था और नया बाजार चौक के पास जय बजरंग ट्रेडर्स किराना दुकान को टक्कर मार दिया जिसमें पोल संकेत बोर्ड को टक्कर मारते हुए हाईवा दुकान से समान खरीदने वालों को 6 मोटरसाइकिल को रगड़ते हुए दुकान के पिलहर टकरा गया जिससे पिल्हर पूरे जमीन में बिखर गया| खनिज नियम अनुसार रेत घाट से रेत सप्लाई 5:00 बजे के बाद बंद हो जाती है इसके बाद भी यहां से रेत 24 घंटा सप्लाई होती है, अधिकारियों को पता होने के बावजूद भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है| मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था की ऐसा लगा कि बचना मुश्किल है लेकिन बाल बाल बज गए हाईवा ने दुकान के सामने खड़ी 6 बाइक को अपने चपेट में ले लिया था अच्छी बात यह रही कि लोग वही भाग गए और उनकी जान बच गई |
धडल्ले से हो रही है रेत उत्खनन व परिवहन :- ग्राम पंचायत उदयनबन रेत घाट धड़ल्ले से 24 घंटा रेत का सप्लाई हो रहा है ज्सिके तहत ग्राम उदयबन, अमलडीहा, कुकुरदी कला, गोपालपुर सभी ग्रामीण को परेशानी झेलनी पड़ रही है इसीलिए मस्तूरी एसडीएम एवं तहसीलदार से गुहार लगाई है की इन रेत घाटों को लेकर उचित कदम उठाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार है|